तितली उड़ी उड़ ना सकी
बस में चढ़ी और सीट ना मिली
सीट ना मिली रोने लगी
फूल ने कहा आजा मेरे पास
तितली बोली मैँ चली आकाश
तितली उड़ी उड़ ना सकी
ट्रैन में चढ़ी और सीट ना मिली
सीट ना मिली रोने लगी
फूल ने कहा आजा मेरे पास
तितली बोली मैँ चली आकाश
तितली उड़ी उड़ ना सकी
प्लेन में चढ़ी और सीट ना मिली
सीट ना मिली रोने लगी
फूल ने पुछा जाना है कहाँ
जाना है मुझे बादलों के पार
फूल ने कहा चलो मेरे साथ
आओ हम चले बादलों के पार
एक कौवा प्यासा था
गाँव का तालाब सूखा था
पानी की मिली ना बूँद
होने लगी आँखें मूँद
सूखे पेड़ पर था खड़ा
दिखा मिट्टी का घड़ा
घड़े में पानी थोड़ा था
मुँह उसका भी छोटा था
कौवे ने डाला कंकड़
पानी आया ऊपर
कौवे ने पिया पानी
खत्म हुई कहानी
आओ बच्चों फिर से सुनते है एक अकलमंद कौवे की कहानी
एक कौवा प्यासा था
गाँव का तालाब सूखा था
पानी की मिली ना बूँद
होने लगी आँखें मूँद
सूखे पेड़ पर था खड़ा
दिखा मिट्टी का घड़ा
घड़े में पानी थोड़ा था
मुँह उसका भी छोटा था
कौवे ने डाला कंकड़
पानी आया ऊपर
कौवे ने पिया पानी
खत्म हुई कहानी
आसमा में निकले तारे, चंदा मामा कितने प्यारे
सबके मन को बहलाते है, नयी चांदनी चिटकाते है
प्यारे मामा चंदा मामा
चंदा मामा प्यारे मामा
वादों के है एक दम पक्के
वक़्त के है थोड़े कच्चे
जब शरारत पर उतरते
बादलो के बीच छिप जाते है
प्यारे मामा चंदा मामा
चंदा मामा चंदा मामा
देखो इनकी शान निराली, सूरत कितनी भोली भाली
रोज़ सवेरे छिप जाते है, जैसे हमसे शर्माते है
प्यारे मामा चंदा मामा
चंदा मामा प्यारे मामा
सबकों समान रौशनी देते
किसी से भेद भाव ना करते
आओ चंदा मामा आओ, अपने दिल की बातें सुनाओ
प्यारे मामा चंदा मामा
चंदा मामा प्यारे मामा
प्यारे मामा चंदा मामा
चंदा मामा चंदा मामा
हाथी आया हाथी आया
सूंड हिलाता हाथी आया
हाथी आया हाथी आया
सूंड हिलाता हाथी आया
चलता फिरता हाथी आया, झूम झूम कर हाथी आया
कान हिलाता हाथी आया, पूँछ घुमाता हाथी आया
कान हिलाता हाथी आया, पूँछ घुमाता हाथी आया
कैले खाता हाथी आया, झूम झूम कर हाथी आया
हाथी आया हाथी आया, पानी उडाता हाथी आया
हाथी आया हाथी आया, पानी उडाता हाथी आया
करतब दिखाता हाथी आया, झूम झूम कर हाथी आया
हाथी आया हाथी आया, सबसे खेलने हाथी आया
हाथी आया हाथी आया, सबसे खेलने हाथी आया
सबका दिल बहलाने आया, झूम झूम कर हाथी आया
हाथी आया हाथी आया, झूम झूम कर हाथी आया
हाथी आया हाथी आया, झूम झूम कर हाथी आया
हाथी आया हाथी आया, झूम झूम कर हाथी आया
लाठी लेकर बीन बजाता बन्दर जा पहुँचा ससुराल
आया बंदरी को लेने, कौन बनाये रोटी दाल
काम पर रोज़ में जाऊं, पैसे कमाके लाऊं
थका भूखा सो जाऊं मैं, कोई ना रखे मेरा ख्याल
लाठी लेकर बीन बजाता बन्दर जा पहुँचा ससुराल
आया बंदरी को लेने, कौन बनाये रोटी दाल
घर के सारे काम मैं करती, पैसे बचाकर भी मैं रखती
तुम्हे खिलाती फिर मैं खाती, ना तुम रखते मेरा ख़याल
लाठी लेकर बीन बजाता बन्दर जा पहुँचा ससुराल
आया बंदरी को लेने, कौन बनाये रोटी दाल
फिर ना होगी गुस्ताखी, ना करूँगा मनमानी
हुई मुझसे गलती, अब रखूँगा रोज़ तेरा ख्याल
लाठी लेकर बीन बजाता बन्दर जा पहुँचा ससुराल
आया बंदरी को लेने, आज मैं बनाऊं रोटी दाल
धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लाया
एक दो तीन बेटा कपड़े गिन
एक दो तीन बेटा ठीक से गिन
धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लाया
चार पांच छ: बेटा जांच के ले
चार पांच छ: कपड़े ना हो मैले
धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लाया
सात आठ नौ बेटा उससे पैसे दो
सात आठ नौ ठीक से गिन के दो
धोबी आया धोबी आया कितने कपड़े लाया
दस दस दस बेटा कितने है?
दस दस दस अच्छा ठीक है
एक थी बिल्ली उसका नाम था सिल्की
सिल्की गयी दिल्ली, वहाँ उसने की मस्ती
दिल्ली में था बन्दर
लाल किले के अंदर
बन्दर ने दी मूंगफली, बिल्ली लेकर उसे चली
रस्ते में मिला भालू
बोला क्या मैं खालू
बिल्ली ने दिया उसे अनार
ले वो चला क़ुतुब मीनार
उसे मिला इक घोडा
लेकर उसे जो दौड़ा
जंतर मंतर जा पहुंची, देखकर उसे भागे चूहे
गोल गोल ये लाल टमाटर
होते इससे गाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
होते इससे गाल टमाटर
खून बढ़ाता लाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
होते इससे गाल टमाटर
स्वाद बढ़ाता लाल टमाटर
खट्टे मीठे लाल टमाटर
स्वाद बढ़ाता लाल टमाटर
खट्टे मीठे लाल टमाटर
फुर्ती लाता लाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
होते इससे गाल टमाटर
दिल का साफ़ ये लाल टमाटर
विटामिन देता लाल टमाटर
दिल का साफ़ ये लाल टमाटर
विटामिन देता लाल टमाटर
स्वस्थ बनाता लाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
होते इससे गाल टमाटर
मस्त बनाता लाल टमाटर
चुस्त बनाता लाल टमाटर
मस्त बनाता लाल टमाटर
चुस्त बनाता लाल टमाटर
हम खाएंगे लाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
होते इससे गाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
गोल गोल ये लाल टमाटर
देखो एक मदारी आया, साथ में अपने भालू लाया
भालू ने एक नांच दिखाया, मेरे मन को कितना भाया
फिर मुझे ख्याल आया, भालू जंगल क्यों छोड़ आया
क्यों इतना जुल्म है सहता, सोच मेरा मन मुरझाया
मैंने मदारी को समझाया, फिर उसके समझ में आया
भालू अपने घर को चला, मेरा मन कितना मुस्काया
सच्चाई का लेकर शस्त्र
और अहिंसा का ले अस्त्र
तुमने अपना देश बचाया
गोरो को था दूर भगाया
दुश्मन से भी प्यार किया
मानव पर उपकार किया
असहकार का मार्ग दिखाया
शांती से जीना सिखाया
स्वाबलंभन का पाठ पढ़ाया
हाथ पकड़ कर चलना सिखलाया
स्वदेशी का किया स्वीकार
विदेशी का किया बहिष्कार
डरकर कभी ना पीछे हटे
धर्म जात से परे रहे
हम करते तुम्हे नमन
तुम्हे चढ़ाते प्रेम सुमन
दुश्मन से भी प्यार किया
मानव पर उपकार किया
असहकार का मार्ग दिखाया
शांती से जीना सिखाया
डरकर कभी ना पीछे हटे
धर्म जात से परे रहे
हम करते तुम्हे नमन
तुम्हे चढ़ाते प्रेम सुमन
तुम्हे चढ़ाते प्रेम सुमन
मैं इसको कपड़े पहनाती, इसको अपने साथ सुलाती
ये मेरी सखी सहेली, नहीं छोड़ती मुझे अकेली
मेरी गुड़िया, ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है ये पुड़िया
मेरी गुड़िया, ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है ये पुड़िया
ना ये ज़्यादा बात बनाये
मेरी हर बात सुनती जाए
कभी कुछ बोलती नहीं, कभी मुझसे रूठती नहीं
मेरी गुड़िया, ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है ये पुड़िया
मेरी गुड़िया, ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है ये पुड़िया
इसके हैं सुनहरे बाल
गोरे गोरे हैं इसके गाल
आँखें इसकी गोल गोल
रूप इसका हैं अनमोल
मेरी गुड़िया, ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है ये पुड़िया
मेरी गुड़िया, ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है ये पुड़िया
सुनती मुझसे कहानी, मेरी हैं ये गुड़िया रानी
गाना इसको सुनाती, लेकिन खाना ये नहीं खाती
मेरी गुड़िया, ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है ये पुड़िया
मेरी गुड़िया, ओ मेरी गुड़िया
हँसी ख़ुशी की है ये पुड़िया
हे भगवान् !!! तुझे प्रणाम
तेरे बच्चे हम हो सच्चे
तेरे बच्चे हम हो सच्चे
हे भगवान् !!! तुझे प्रणाम
पढ़ लिखेंगे, योग्य बनेंगे
नया सीखेंगे कर के देखेंगे
काम करेंगे नहीं डरेंगे
नित्य बढ़ेंगे, बढ़ चलेंगे
हे भगवान् !!! तुझे प्रणाम
माँ की सुनेंगे, दूध पीयेंगे
पिता की सुनेंगे, व्यायाम करंगे
टीचर की सुनेंगे, दंगा ना करेंगे
जल्दी सोयेंगे, जल्दी उठेंगे
हे भगवान् !!! तुझे प्रणाम
बड़े छोटो का ख्याल करेंगे
सबकी मदद दिल से करेंगे
किसी से ना लड़ेंगे, भेदभाव ना करेंगे
हर रोज़ हम यही कहेंगे
हे भगवान् !!! तुझे प्रणाम
तेरे बच्चे हम हो सच्चे
तेरे बच्चे हम हो सच्चे
हे भगवान् !!! तुझे प्रणाम
जल्दी जल्दी दौड़े आओ
रंग बिरंगी कागज़ लाओ
सुन्दर सी नांव बनाकर, मिलजुल कर उसको तैराओ
खूब तेज़ चलती नांव, कभी ना थकती अपनी नांव
आगे आगे बढ़ती जाती, पार हमे ले जाती नांव
सबको साथ ले चलती नांव, भेदभाव ना करती नांव
प्यार का सन्देश फैलाती, ऐसी सुन्दर अपनी नांव
लाल, हरी, नीली, पीली रंगबिरंगी अपनी नांव
बादलो से ना घबराती, ऐसी सुनहरी अपनी नांव
कोयल कोयल बोल रही हैं
डाल डाल पर डोल रही हैं
कोयल कोयल बोल रही हैं
डाल डाल पर डोल रही हैं
कुहू कुहू का गीत सुनाती, कभी नहीं मेरे घर आती
आमो की डाली पर गीत गाती हैं
बच्चो के दिल को बहलाती हैं
कोयल कोयल बोल रही हैं
डाल डाल पर डोल रही हैं
कोयल कोयल बोल रही हैं
डाल डाल पर डोल रही हैं
पर चाहे मिलना जब उससे, झट से वे छिप जाती हैं
अपने स्वरों से हम्हे रिझाती हैं
पर सबसे अपना रूप छिपाती हैं
कोयल कोयल बोल रही हैं
डाल डाल पर डोल रही हैं
कोयल कोयल बोल रही हैं
डाल डाल पर डोल रही हैं
कुहू कुहू कर किसे बुलाती, क्या अम्मा की याद सताती
यदि हम भी कोयल बन जाते हैं
उड़ते फिरते गीत सुनाते हैं
कोयल कोयल बोल रही हैं
डाल डाल पर डोल रही हैं
कोयल कोयल बोल रही हैं
डाल डाल पर डोल रही हैं
एक दो तीन चार
आज सोम है कल मंगलवार
पांच छे सात आठ
याद करेंगे सारा पाठ
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
एक दो तीन चार
आज मंगल है कल बुधवार
पांच छे सात आठ
याद करेंगे सारा पाठ
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
एक दो तीन चार
आज बुध है कल गुरुवार
पांच छे सात आठ
याद करेंगे सारा पाठ
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
एक दो तीन चार
आज गुरु है कल शुक्रवार
पांच छे सात आठ
याद करेंगे सारा पाठ
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
एक दो तीन चार
आज शुक्र है कल शनिवार
पांच छे सात आठ
याद करेंगे सारा पाठ
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
एक दो तीन चार
आज शनि है कल इतवार
पांच छे सात आठ
याद करेंगे सारा पाठ
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
इसके आगे है नौ और दस
हो गयी गिनती पूरी बस
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét